राष्ट्रीय सम्मलेन में दिखाई ताकत, उमड़े हजारों लोग, दयाराम महाराज का रहा सानिध्य, एक लाख आंजणा भाईपा पहुंचे आंजणा चौधरी समाज के करीब एक लाख लोग एकत्रित हुए। इस भीड़ को देखकर ऐसा लगता है मानों समाज का शक्ति प्रदर्शन हो। यह मौका था शहर के आँजणा समाज छात्रावास में नवनिर्मित राजेश्वर भगवान व राधेकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का। जहां हजारों की तादाद में लोग आए और अभिजीत मुहूर्त में गाजे-बाजे व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान राजेश्वर व राधेकृष्ण की मूर्ति की स्थापना हुई। इस दौरान भगवान की जयकारों से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में युवा शक्ति भी व्यवस्था में लगी हुई थी। दयाराम महाराज का रहा सानिध्य आँजणा समाज के आराध्य गुरु दयाराम महाराज शिकारपुरा का महासम्मेलन में सानिध्य रहा। सम्मलेन में सांसद देवजी पटेल, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, लुणी विधायक जोगाराम पटेल, गुजरात मे खेडालु विधायक रमिला बहन, पद्मश्री गेनाराम दाड़म काका, गुजरात के पूर्व मंत्री हराजीवनभाई सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एक लाख आंजणा भाईपा पहुंचे महासम्मेलन में देशभर से सम...