महाराज श्री राजारामजी शिक्षण संस्थान ,जोधपुर द्वारा आयोजित *प्रतिभावान एवं भामाशाह सम्मान समारोह* कार्यक्रम की चित्रमय झलकियां|

पटेल समाज की प्रतिभाओं ने सम्मान ग्रहण किया।

पालरोड स्थित राजाराम शिक्षण संस्थान में रविवार को पटेल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में शिकारपुरा आश्रम के गादीपति महंत दयाराम ने कहा, प्रतिभाओं का सम्मान करना अच्छी परंपरा है। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं। कार्यक्रम में 200 प्रतिभाओं 75 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौडगढ़ के पूर्व सांसद उदयलाल आंजणा ने की। कार्यक्रम को लूणी विधायक जोगाराम पटेल, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, आईएएस डॉ. ओमप्रकाश चौधरी, डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने भी संबोधित किया। संचालन प्रधानाचार्य रूपाराम पटेल, प्रधानाचार्य जेठाराम, कृपाराम भल्लाराम पटेल ने किया।न्यूज़ बी:- घेवाराम पविया बाकरा 


Comments

Popular posts from this blog

आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

मृत्यु भोज को आख़िर आपनी समाज मे बंद कराना ही होगा :- सन्त दयाराम महाराज

प्रेरणादायक उस समय की :- राजस्थान के जालोर जिले के छोटे से गाँव के 2002 के iit-jee के टॉपर डूंगराराम चौधरी की

साध्वी भगवती बाईं हुआ भव्य स्वागत गुजरात में

देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं

शिकारपुरा के राजारामजी आश्रम के गादीपती महंत श्री श्री 1008 दयाराम महाराज को मुख्यमंत्री ने विधायक जोगराम जी के साथ भेजा सन्देश पत्र, किया लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िये

तो इसलिए बजाते हैं मंदिरों घंटा या घंटी? संत श्री दयाराम महाराज

जालौर के भीनमाल में आज आंजणा चौधरी समाज के एक लाख लोग एकत्रित