आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर

हम लोगो ने बचपन से  अनेको  बार हवाई जहाज  को उड़ते  देखा  है , जब तक की वह सिर के ऊपर से पुरी तरह से गुजर कर नज़र से ओझल  न  हो जाए।  लेकिन किया कभी कोई हवाई जहाज चलायेगा तो ये कर्मो लिखा देख कर खुद को भाग्यशाली होगा

हम बात करेंगे आज आँजणा चौधरी समाज के गुजरात के मेहसाणा जिले के पालड़ी गाँव के पायलट विशाल चौधरी की तो समाज के पेज प्रतिनिती जी आर पविया बाकरा को बताया कि मेरे पिताजी रणछोड़ भाई जी पहले फाइनेंस में काम करते थे.लेकिन अभी नहीं करते है और मेरे माताजी वो सरकारी स्कूल अध्यापक है में परिवार में एकलौता बेटा हु  
                 

  प्र:-  क्या पायलट बनने का सपना था आपका?  


उ:-सपना था पायलट बनने का जो आज साकर हे मेने  2011 से गुजरात सरकार में विमान पायलट हु और  इससे पहले 3 तीन साल मै प्राइवेट में कंपनी था  पायलट सपना तो जबसे छोटा था, तबसे मैं ये सब देखते आ रहा था तो मन में था कि मैं भी किसी दिन पायलट बनूँगा.और अबतक मेने हिन्दुस्थान के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी तीन साल  हवाई सफर करा दिया जब वो गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री के पद पर थे और उसके बाद गुजरात तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन और अब विजय भाई रूपानी जी को भी अभी हवाई सफर बहुत करा दिए है


प्र :- सबसे पहले तो हमें यह बताइए कि पायलट बनने के लिए किस तरह कि ट्रेनिंग की जरूरत पड़ी आपको

उ:- पहले तो आपको बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा गणित और भौतिक शास्त्र, यह दो विषय होना जरूरी है. उसके बाद एक ट्रेनिंग होती है कमर्शियल पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग. इस ट्रेनिंग के लिए आपको 200 घंटे की फ़्लाइंग करनी पड़ती है. भारत में इस ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए थोड़ा समय लगता है, लेकिन मैने  अमेरिका और कॉर्फ़ोर्निया से की , तो वहां पर मेरी फ़्लाइंग जल्दी पूरी हो गई करीब आठ महीनों में और भारत की बात की जाय तो करीबन दो साल लग जाते हैं



प्र:- अगर इस नौकरी में किसी को रूचि है, तो उसे कितने पैसे खर्च करने होंगे?
Motivation by Gr paviya bakra 

उ:- मैंने जब फ़्लाइंग की थी करीब 10 साल पहले, तो मुझे 30 से 35 लाख रुपए खर्च करने पड़े थे लेकिन मुझे लगता है अब लगभग 50 लाख रुपए खर्च होते हैं.लेकिन अभी गुजरात सरकार 0bc, sc-st  के तेहद 20 लाख लोन कम ब्याज देती है फिर बाद में आपको नोकरी लगने के बाद किस्त रूप धिरे धीरे भरने पड़ते है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

मृत्यु भोज को आख़िर आपनी समाज मे बंद कराना ही होगा :- सन्त दयाराम महाराज

प्रेरणादायक उस समय की :- राजस्थान के जालोर जिले के छोटे से गाँव के 2002 के iit-jee के टॉपर डूंगराराम चौधरी की

साध्वी भगवती बाईं हुआ भव्य स्वागत गुजरात में

देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं

शिकारपुरा के राजारामजी आश्रम के गादीपती महंत श्री श्री 1008 दयाराम महाराज को मुख्यमंत्री ने विधायक जोगराम जी के साथ भेजा सन्देश पत्र, किया लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िये

तो इसलिए बजाते हैं मंदिरों घंटा या घंटी? संत श्री दयाराम महाराज

जालौर के भीनमाल में आज आंजणा चौधरी समाज के एक लाख लोग एकत्रित