देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं

जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के जाखड़ी निवासी गंगा कुमारी की आखिरकार न्यायालय में जीत हुई है और जोधपुर हाईकोर्ट से उसे 6 सप्ताह में ज्वाइनिंग के लिए आदेश जारी हुए हैं। इससे पूर्व तक इस ट्रांसजेंडर ने मेहनत के बूते पुलिस विभाग की लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की और जालोर जिले से १४८वीं रैंक के साथ पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयन हो गया, लेकिन बाद में मामला अटक गया। हालांकि उसके साथ के 207 अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद दिसंबर 2015 में नियुक्ति दे दी गई थी। इस मामले में गंगा ने पुलिस विभाग से लेकर मुख्य सचिव और दूसरे आला-अधिकारियों को भी अपनी नियुक्ति के लिए गुहार लगाई, अंत में हाईकोर्ट में सोमवार को उसके पक्ष में यह फैसला हुआ है। विभाग से नहीं मिली राहत, न्यायालय ने दी राहत इस पूरे मामले में विभाग की ओर से गंगा को लगातार गोलमाल जवाब ही मिले। जबकि इस तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वर्ष २०१४ में आए एक फैसले के बाद सरकारी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन में तीसरा संवर्ग ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया गया था। वहीं ट्रांसजेंडर्स के हितों की रक्षा को लेकर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर ट्रांसजेंडर परिषद का भी गठन भी हुआ। प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की अध्यक्षता में परिषद का गठन किया हुआ है। दो साल तक अटका रहा मामला वर्ष २०१३ में कांस्टेबल भर्ती जारी की गई थी। जिसमें महिला व पुरुष संवर्ग में आवेदन का विकल्प था। इसके तहत जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के जाखड़ी निवासी गंगा कुमारी ने गृह जिला जालोर से महिला संवर्ग से आवेदन किया। इसके बाद जून-२०१३ में लिखित परीक्षा दी और वर्ष २०१४ में घोषित किए गए नतीजों में गंगा कुमारी को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इसके बाद शारीरिक दक्षता और चिकित्सकीय परीक्षण में सफल घोषित कर गंगा को १४८ रैंक पर चयन किया गया। पत्रिका ने उठाया मामला गंगा को नियुक्ति नहीं मिलने पर पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। पत्रिका ने 25 सितंबर को भी ‘गंगा को अब तक पुलिस महकमे में नौकरी का इंतजार’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें उच्चाअधिकारियों को भी इस स्थिति से अवगत करवाया गया था। इनका कहना गंगा की पोस्टिंग के लिए काफी समय से मामला विचाराधीन चल रहा था। सोमवार को फैसला फेवर में हुआ है। गंगा को 6 सप्ताह में पोस्टिंग के लिए आदेश हुए हैं। ऋतुराजसिंह, अधिवक्ता हाईकोर्ट जोधपुर वर्ष 2013 की भर्ती में मैंने आवेदन किया था, जिसके बाद से मुझे नियुक्ति नहीं मिल रही थी। मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास था। आखिर सत्य की जीत हुई है। - गंगा, अभ्यर्थी

Comments

Popular posts from this blog

आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

मृत्यु भोज को आख़िर आपनी समाज मे बंद कराना ही होगा :- सन्त दयाराम महाराज

प्रेरणादायक उस समय की :- राजस्थान के जालोर जिले के छोटे से गाँव के 2002 के iit-jee के टॉपर डूंगराराम चौधरी की

साध्वी भगवती बाईं हुआ भव्य स्वागत गुजरात में

शिकारपुरा के राजारामजी आश्रम के गादीपती महंत श्री श्री 1008 दयाराम महाराज को मुख्यमंत्री ने विधायक जोगराम जी के साथ भेजा सन्देश पत्र, किया लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िये

तो इसलिए बजाते हैं मंदिरों घंटा या घंटी? संत श्री दयाराम महाराज

जालौर के भीनमाल में आज आंजणा चौधरी समाज के एक लाख लोग एकत्रित