यह कैसा मृत्युभोज है ? सन्त दयारामजी महाराज

ह कैसा मृत्युभोज है ???
जिस भोजन को रोते हुए बनाया जाता हैजिस भोजन को खाने के लिए रोते हुए  बुलाया जाता हैं जिस भोजन को आँसू बहाते हुए खाया जाता हैं उस भोजन को  मृत्युभोज कहा जाता हैजिस परिवार मे विपदा आई हो उसके साथ इस संकट की घड़ी मे जरूर  खडे़ हो और तन,मन,और घन से सहयोग करे और मृतक भोज का बहिस्कार करे
भोजन तभी करना चाहिएजब खिलाने वाले का मन प्रसन्न हो, खाने वाले का मन प्रसन्न हो। लेकिन जब खिलाने वाले एवं खाने वालों दोनो के दिल में दर्द हो, वेदना हो तो ऐसी स्थिति में कदापि भोजन नहीं करना चाहिए यह तेरहवी संस्कार समाज के चन्द चालाक लोगों के दिमाग की उपज हैकिसी भी धर्म ग्रन्थ में मृत्युभोज का विधान नहीं है मृत्युभोज खाने वाले की ऊर्जा नष्ट हो जाती है

अर्थात मृत्युभोज शरीर के लिए ऊर्जावान नहीं है
इसी लिए महापुरुषों ने मृत्युभोज का जोरदार ढंग से विरोध किया है जिस भोजन बनाने का कृत्य जैसे लकड़ी फाड़ी जाती तो रोकर आटा गूँथा जाता तो रोकर एवं पूड़ी बनाई जाती है तो रोकर यानि हर कृत्य आँसुओं से भीगा। यहाँ तक कि खाना खिलाने वाला खाना खिलाता है आंसू बहा कर और खाना खाने वाला भी खाता है आंसू बहा कर।
ऐसे आँसुओं से भीगे निकृष्ट भोजन एवं तेरहवीं भेाज का पूर्ण रूपेण बहिष्कार कर समाज को एक सही दिशा दें
जानवरों से सीखें जिसका साथी बिछुड़ जाने पर वह उस दिन चारा नहीं खाता है जबकि बुद्धीवान मानव
एक आदमी की मृत्यु पर हलुवा पूड़ी खाकर शोक मनाने का ढ़ोंग रचता है इससे बढ़कर निन्दनीय कोई दूसरा कृत्य हो नहीं सकता यदि आप इस बात से सहमत हों, तो आप आज से संकल्प लें कि आप किसी के मृत्यु भोज को ग्रहण नहीं करंगे ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों से परम् आग्रह है 

मैं गुरु राजेशवर भगवान के पद पर चलने वाला ऐक भग्त हु ओर उसी पग पर समाज को भी चलना में दाहितव्य मैं तो बस अपने सभी युवा भगतो को निवेदन करना चाहता हूँ इस पुरानी मुत्युभोज यह ऐक रोग है  आपणे समाज में फैली ऐक पुरानी कुरीुति है व समाज के लिये अभिशाप है 
आँजणा चौधरी कलबी समाज राजस्थान पेज आपको गुरूवर श्री श्री दयारामजी महाराज की प्रेरणा से आपको जागरूक करता  और इसका जोरदार ढंग से बहिष्कार करें मेने तो कर दिया है अब आपकी बारी है 
जय राजेशवर भगवान 

Comments

Popular posts from this blog

आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

मृत्यु भोज को आख़िर आपनी समाज मे बंद कराना ही होगा :- सन्त दयाराम महाराज

प्रेरणादायक उस समय की :- राजस्थान के जालोर जिले के छोटे से गाँव के 2002 के iit-jee के टॉपर डूंगराराम चौधरी की

साध्वी भगवती बाईं हुआ भव्य स्वागत गुजरात में

देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं

शिकारपुरा के राजारामजी आश्रम के गादीपती महंत श्री श्री 1008 दयाराम महाराज को मुख्यमंत्री ने विधायक जोगराम जी के साथ भेजा सन्देश पत्र, किया लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िये

तो इसलिए बजाते हैं मंदिरों घंटा या घंटी? संत श्री दयाराम महाराज

जालौर के भीनमाल में आज आंजणा चौधरी समाज के एक लाख लोग एकत्रित