आँजणा समाज के गौरव मान शंकरभाई चौधरी चुनाव हार गए सबसे मेहनती मंत्री, गुजरात विधानसभा से विदा करते वक्त उमड़ी भीड़..

जातिवाद का जहर कितना गन्दा होता है यह खबर पढ़कर आपको पता चल जाएगा, गुजरात विधानसभा चुनाव में जातिवाद में लोग इतने अंधे हो गए कि सबसे बेदाग और मेहनती मंत्री शंकर चौधरी को भी चुनाव हरा दिया, शंकर चौधरी ने बनासकांठा जिले के वाव विधानसभा से चुनाव लड़ा था, वहां पर उनके सामने कांग्रेस पार्टी से गनीबेन नागाजी ठाकोर मैदान में थे, वहां पर OBC जातियों ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम में ठाकोर लगा देखकर उन्हें वोट दिया!

जातिवाद के चक्कर में लोग विकास को भूल गए, कांग्रेस प्रत्याशी को 102328 वोट मिले जबकि शंकर चौधरी को 95673 वोट मिले, वे करीब 7 हजार वोटों से चुनाव हारे!

आपको बता दें कि शंकर चौधरी गुजरात सरकार में स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री, शहरी विकास मंत्री, पर्यावरण मंत्री और मेडिकल एजुकेशन मंत्री थे. आज चुनाव हारने के बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा और जनता से विदा ली!

शंकर चौधरी को अपने विधानसभा से विदा करते वक्त उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई शंकर चौधरी को एक बार देखने के लिए उतावला हो रहा था, शायद कुछ लोगों को जातिवाद में अंधे होकर उन्हें हराने का पछतावा भी था. अब गुजरात के लोगों को भी पता चल गया है कि जातिवाद में अंधे होकर उन्होंने अपना ही नुकसान कर लिया है! शंकर चौधरी जैसे नेता कम ही मिलते हैं लेकिन अब पांच साल जातिवाद का बोझ तो ढोना ही पड़ेगा!

Comments

Popular posts from this blog

आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

मृत्यु भोज को आख़िर आपनी समाज मे बंद कराना ही होगा :- सन्त दयाराम महाराज

प्रेरणादायक उस समय की :- राजस्थान के जालोर जिले के छोटे से गाँव के 2002 के iit-jee के टॉपर डूंगराराम चौधरी की

साध्वी भगवती बाईं हुआ भव्य स्वागत गुजरात में

देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं

शिकारपुरा के राजारामजी आश्रम के गादीपती महंत श्री श्री 1008 दयाराम महाराज को मुख्यमंत्री ने विधायक जोगराम जी के साथ भेजा सन्देश पत्र, किया लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िये

तो इसलिए बजाते हैं मंदिरों घंटा या घंटी? संत श्री दयाराम महाराज

जालौर के भीनमाल में आज आंजणा चौधरी समाज के एक लाख लोग एकत्रित