श्री राजेशवर भगवान की 135 जन्मजयंती महोत्सव प्रथम बार मनाएंगे

तमिलनाडु के सेलम जिले में श्री श्री 1008 राजेशवर भगवान की 135 जन्मजयंती समारोह प्रथम बार मनाने का निष्य किया गया है आँजणा समाज के सदस्य जी आर पाविया बाकरा  ने बताया कि रामनवमी के पावन अवसर पर सभी आँजणा समाज बंधुओ को सहर्ष सादर आमंत्रित करते हुऐ हर्ष हों रहा है कि हमारे आँजणा चौधरी समाज के आराध्य पर्म पूज्य श्री राजेशवर भगवान की जन्म जयंती (रामनवमी ) श्रद्धा एवं समारोह पूर्वक मनाने का निश्चय किया गया है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे ! इस जन्म जयंती  समारोह पर आप सहपरिवार सादर आमंत्रित है और इस अवसर पर समाज की तरफ से गुजराती समाज भवन में कार्यक्रम रखा गया जिसमें  4 अप्रैल मंगलवार को शाम को जागरण का रखा गया है जिसमे सोजत के सोनू महाराज द्वारा पस्तुति दी जाहेगी और सुबह 5 अप्रैल बुधवार को जन्म जयंती समारोह एवं और प्रसादी का प्राप: 10 बजे से रखा गया है और बाकी की भी तैयारियां भी चल रही है

Comments

Popular posts from this blog

आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

मृत्यु भोज को आख़िर आपनी समाज मे बंद कराना ही होगा :- सन्त दयाराम महाराज

प्रेरणादायक उस समय की :- राजस्थान के जालोर जिले के छोटे से गाँव के 2002 के iit-jee के टॉपर डूंगराराम चौधरी की

साध्वी भगवती बाईं हुआ भव्य स्वागत गुजरात में

देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं

शिकारपुरा के राजारामजी आश्रम के गादीपती महंत श्री श्री 1008 दयाराम महाराज को मुख्यमंत्री ने विधायक जोगराम जी के साथ भेजा सन्देश पत्र, किया लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िये

तो इसलिए बजाते हैं मंदिरों घंटा या घंटी? संत श्री दयाराम महाराज

जालौर के भीनमाल में आज आंजणा चौधरी समाज के एक लाख लोग एकत्रित