आँजणा समाज के गौरव मान शंकरभाई चौधरी चुनाव हार गए सबसे मेहनती मंत्री, गुजरात विधानसभा से विदा करते वक्त उमड़ी भीड़..
जातिवाद का जहर कितना गन्दा होता है यह खबर पढ़कर आपको पता चल जाएगा, गुजरात विधानसभा चुनाव में जातिवाद में लोग इतने अंधे हो गए कि सबसे बेदाग और मेहनती मंत्री शंकर चौधरी को भी चुनाव हरा दिया, शंकर चौधरी ने बनासकांठा जिले के वाव विधानसभा से चुनाव लड़ा था, वहां पर उनके सामने कांग्रेस पार्टी से गनीबेन नागाजी ठाकोर मैदान में थे, वहां पर OBC जातियों ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम में ठाकोर लगा देखकर उन्हें वोट दिया! जातिवाद के चक्कर में लोग विकास को भूल गए, कांग्रेस प्रत्याशी को 102328 वोट मिले जबकि शंकर चौधरी को 95673 वोट मिले, वे करीब 7 हजार वोटों से चुनाव हारे! आपको बता दें कि शंकर चौधरी गुजरात सरकार में स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री, शहरी विकास मंत्री, पर्यावरण मंत्री और मेडिकल एजुकेशन मंत्री थे. आज चुनाव हारने के बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा और जनता से विदा ली! शंकर चौधरी को अपने विधानसभा से विदा करते वक्त उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई शंकर चौधरी को एक बार देखने के लिए उतावला हो रहा था, शायद कुछ लोगों को जातिवाद में अंधे होकर उन्हें हराने का पछत