देखें झलकिया:- बहुत ही एेतीहासीक आँजणा समाज मे मिला फैसला हाईकोर्ट जोधपुर , गंगा प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर जो पुलिस महकमे में देंगी सेवाएं
जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के जाखड़ी निवासी गंगा कुमारी की आखिरकार न्यायालय में जीत हुई है और जोधपुर हाईकोर्ट से उसे 6 सप्ताह में ज्वाइनिंग के लिए आदेश जारी हुए हैं। इससे पूर्व तक इस ट्रांसजेंडर ने मेहनत के बूते पुलिस विभाग की लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की और जालोर जिले से १४८वीं रैंक के साथ पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयन हो गया, लेकिन बाद में मामला अटक गया। हालांकि उसके साथ के 207 अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद दिसंबर 2015 में नियुक्ति दे दी गई थी। इस मामले में गंगा ने पुलिस विभाग से लेकर मुख्य सचिव और दूसरे आला-अधिकारियों को भी अपनी नियुक्ति के लिए गुहार लगाई, अंत में हाईकोर्ट में सोमवार को उसके पक्ष में यह फैसला हुआ है। विभाग से नहीं मिली राहत, न्यायालय ने दी राहत इस पूरे मामले में विभाग की ओर से गंगा को लगातार गोलमाल जवाब ही मिले। जबकि इस तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वर्ष २०१४ में आए एक फैसले के बाद सरकारी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन में तीसरा संवर्ग ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया गया था। वहीं ट्रांसजेंडर्स के हितों की रक्षा को लेकर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर ट्रां