आँजना चौधरी सामाज में जन्मे गुजरात मेहसाना जिले के पालड़ी गाँव के बने पायलट वीशाल चौधरी मुख्यमंत्रीओ से लेकर नरेन्द्र मोदी जी भी को करा चुके है आसमान की सैर
हम लोगो ने बचपन से अनेको बार हवाई जहाज को उड़ते देखा है , जब तक की वह सिर के ऊपर से पुरी तरह से गुजर कर नज़र से ओझल न हो जाए। लेकिन किया कभी कोई हवाई जहाज चलायेगा तो ये कर्मो लिखा देख कर खुद को भाग्यशाली होगा हम बात करेंगे आज आँजणा चौधरी समाज के गुजरात के मेहसाणा जिले के पालड़ी गाँव के पायलट विशाल चौधरी की तो समाज के पेज प्रतिनिती जी आर पविया बाकरा को बताया कि मेरे पिताजी रणछोड़ भाई जी पहले फाइनेंस में काम करते थे.लेकिन अभी नहीं करते है और मेरे माताजी वो सरकारी स्कूल अध्यापक है में परिवार में एकलौता बेटा हु प्र:- क्या पायलट बनने का सपना था आपका? उ:-सपना था पायलट बनने का जो आज साकर हे मेने 2011 से गुजरात सरकार में विमान पायलट हु और इससे पहले 3 तीन साल मै प्राइवेट में कंपनी था पायलट सपना तो जबसे छोटा था, तबसे मैं ये सब देखते आ रहा था तो मन में था कि मैं भी किसी दिन पायलट बनूँगा.और अबतक मेने हिन्दुस्थान के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी तीन साल हवाई सफर करा दिया जब वो गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री के पद पर थे और उसके बाद गुज